रायपुर। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में महादेव ऑनलाइन बैटिंग एप के आरोपियों के मामले की सुनवाई हुई । विशेष न्यायाधीश ने महादेव ऑनलाइन बैटिंग एप के आरोपियों की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी गई है।

महादेव ऐप घोटाले मामले के आरोपियों की 14 दिन की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर तीनो आरोपियों की गैर मौजूदगी में ये कार्रवाई हुई है। जेल में बंद तीनो आरोपियों निलंबित पुलिस ASI चंद्रभूषण वर्मा, आरक्षक भीम सिंह यादव और असीम दास की न्यायिक रिमांड बढ़ाई है। जानकारी के मुताबिक इन तीनों की रिमांड 20 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है।

सट्टा मामले में आरोपियों से पूछताछ

महादेव ऑनलाइन बैटिंग एप घोटाले के मामले में सेंट्रल जेल में बंद आरोपियों से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. ईडी की 6 सदस्यीय टीम जेल में बंद निलंबित पुलिस एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, आरक्षक भीम सिंह यादव और असीम दास अनिल और सुनील दम्मनी से पूछताछ कर रही है।

महादेव एप के प्रमोटर रवि उप्पल की गिरफ्तारी के संबंध में पूछताछ की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि अब सरकार बदलने के बाद दूसरे आरोपी सौरभ चंद्राकर की तलास शुरू हो सकती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर