रायपुर। सीएम साय की अगुवाई में राज्य के आईटी और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ख़त्म हो गई है। मीटिंग के दौरान मुखयमंत्री साय ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने 108 एम्बुलेंस सेवा सुविधा को दूरस्त करने कहा है। साथ ही कहा आधे घंटे के अंदर एम्बुलेंस पहुँचे। सभी व्यवस्था सुनिश्चित करे, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जेनेरिक दवाई उपलब्ध की जाए। केवल जेनेरिक दवाइयाँ मरीज़ों को लिखी जाएँ।

मुख्यमंत्री साय की संवेदनशील पहल

प्रदेश में सड़कों पर विचरण करते मानसिक रोगियों के कल्याण हेतु तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए है। स्वास्थ्य अमला मानसिक रोगियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए।

नए CM साय का बड़ा निर्देश

‘कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध’ अभियान चलाने के निर्देश दिए है। प्रदेश को कुष्ठ रोग से मुक्त करने पर तत्काल कार्य करें। मुख्यमंत्री द्वारा कुष्ठ रोगियों के हित में यह बड़ी घोषणा है।