नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान को ED ने नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है गौरी को ये नोटिस करोड़ो रुपए की मनी लांड्रिंग के मामले में भेजा गया है। ये कार्रवाई रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप घोटाले के सिलसिले में जुड़ी हुई है।

गौरी खान Tulsiani Group की ब्रांड एंबेसडर हैं। Tulsiani Group पर 30 करोड़ के घोटाले का आरोप है। घोटाले के इस आरोप में गौरी का बयान ED के लिए बहुत ज्यादा जरुरी है। ED अपनी पूछताछ में गौरी से इस बात की जानकारी लेगी कि तुलसियानी ग्रुप ने गौरी खान को कितना पारिश्रमिक दिया था और उनके बीच क्या समझौता हुआ था।

गौरी खान Tulsiani Group पर लगे घोटाले के आरोप का हिस्सा है। इसलिए उनका बयान भी दर्ज किया जाएगा। ये तुलसियानी ग्रुप लखनऊ से है। इसलिए ED लखनऊ ने ये नोटिस जारी किया है। मुंबई की लोकल यूनिट से नोटिस गौरी खान को दिया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर