धमतरी। गोवंश तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदेश में गोवंश की तस्करी थम नहीं रहा है। आए दिन गोवंश तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं करती। पुलिस गोवंश तस्करों पर कार्रवाई जरूर करती है लेकिन कार्रवाई के कुछ दिन बाद गौ तस्कर पुनः सक्रिय हो जाते हैं और बेखौफ होकर गोवंश तस्करी के अवैध कारोबार को अंजाम देते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि गोवंश तस्करों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है जिसके चलते गोवंश तस्करों के हौसले बुलंद है।

धमतरी जिले के केरेगांव पुलिस ने आज फिर गौवंश का अवैध तस्करी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिकअप टाटा योद्धा क्रo CG 17 KW 1635 मे – 09 नग पशुओं को ठूस कर बिना किसी दाना पानी के कुरता पूर्वक भरकर अवैध रुप से कत्ल करने के नीयत से परिवहन करते धमतरी से घुरावड़ बाजार ले जा रहे हैं। जिस सूचना पर नाकाबंदी कर वाहन चालक सहित रंगे हाथों पकड़े गए पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धारा 4.6.10 छ.ग.कृ.पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत अपराध पाये जाने से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध कायम किया गया एंव गवाहों का कथन भी लेखबद्ध किया गया है। उक्त वाहन में 9 नग पशुओं का परिवहन करने के संबंध में को वैध दस्तावेज नही होना लिखित में देने से उक्त 9 नग पशुओं एंव घटना में प्रयुक्त वाहनों को जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया है। जप्तशुदा 09 नग पशुओं का पशु चिकित्सा अधिकारी केरेगांव से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है।