रायपुर। सीएम विष्णु देव साय रायपुर के तेलीबांधा गुरूद्वारा पहुंचे है। वीर बाल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने गुरूद्वारा में पहुंचकर मत्था टेक प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को नमन करने आया हूं।

बता दें कि आज वीर बाल दिवस पर गुरू गोविंद सिंह के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रों की शहादत को याद किया जा रहा है।

साथ ही बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज प्रदेश के 4 बच्चों को उनकी वीरता और साहस के लिए सम्मानित करेंगे। साय कोरबा के 16 वर्षीय अमनज्योति जाहीरे, धमतरी से 12 साल की बालिका कुमारी भामेश्वरी निर्मलकर और कुरूद कुमारी जाह्नवी राजपूत , खल्लारी,बागबाहरा की 12 वर्षीय कुमारी छाया विश्वकर्मा को छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे।