वन विभाग मुस्तैद, ग्रामीणों में भय का माहौल

सरगुजा। सरगुजा जिले हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जनहानि की खबरें आ रही है। वन विभाग के अनुसार लुंड्रा वन परिक्षेत्र में 27 हाथियों का दल अलग-अलग जगहों में विचरण कर रहा है। हाथियों के हमले से खुद को सुरक्षित रखने के लिए ग्रामीणों को कड़ाके की ठंड में रतजगा करना पड़ रहा है।

वहीं वन विभाग ने लोगों को हाथियों की ओर जाने से बचने मुनादी करा दी है। बताया जा रहा है कि लुंड्रा वन परिक्षेत्र के धौरपुर खालपोड़ी डांडगांव दोरना रुट पर 27 हाथियों का दल डटा हुआ है। हाथियों के होने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। वे खुद को सुरक्षित करने में जुटे है और रतजगा कर रहे हैं। वहीं इलाकों में वन विभाग और हाथी मित्र दल मुनादी कर रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर