‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले में लालू यादव संग घिरीं पत्नी और बेटियां

पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने घोटाले को लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है, जिसमें बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी समेत अमित कत्याल का नाम शामिल है। ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले में फंसे लालू यादव के साथ उनकी परिवार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है।

गौरतलब है कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को आज ही चार्जशीट और दस्तावेजों की ई-कॉपी भी दाखिल करने का निर्देश दिया है। अब इस मामले को लेकर अदालत में 16 जनवरी, 2024 को सुनवाई होगी। ईडी के अलावा सीबीआई ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी यादव, बेटी मीसा भारती समेत 16 आरोपियों के खिलाफ साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत चार्जशीट दायर की थी।

600 करोड़ के घोटाले का दावा
ईडी ने अभी तक 600 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिलने का दावा किया है। ईडी के अनुसार, अपराध से बनाई संपत्तियों में से 350 करोड़ की अचल संपत्ति है, जबकि 250 करोड़ रुपए बेनामी लोगों के माध्यम से लालू यादव के परिवार के सदस्यों के पास आए थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर