जशपुरनगर। जशपुर जिले में वन माफियाओं की सक्रियता से वनो की अवैध कटाई का अवैध कारोबार जोरों पर है। जंगलों की बेतहाशा कटाई से जंगल पूरी उजड़ रहे हैं जिससे वनो में मौजूद हाथी चारे-पानी की तलाश में गांव की ओर रुख कर रहे हैं। हाथी रात के समय जंगल के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर उनके कच्चे आशियानों को तोड़फोड़ घर में खाने पीने की चीजों को चौपट कर रहे हैं और ग्रामीणों पर हमला कर मौत के घाट उतार रहे हैं।

हाथियों दल ने आज एक बार फिर 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई है । घटना जिले के पत्थलगाँव वन परिक्षेत्र के डुमरबहार के बजनिया पारा गाँव की है. रेंजर कृपा सिंधु ने बताया कि मध्य रात्रि मृतिका सुहानो बाई (75 वर्ष) पति सुंदरा व बेटी एक कच्चे मकान में सोए हुए थे वहीं पक्के मकान के दूसरे कमरे में पिता पुत्र सोए थे।
रात्रि में लगभग 12:30 बजे के आसपास वन अमला गांव में ही तैनात था। जहां पूर्व सूचना पर वन अमला हाथी को गांव से बाहर शेखरपुर की ओर भगा रहा था। अचानक लौटकर हाथी फिर से गांव में आ गया और उसने कच्चे मकान पर हमला कर दिया।जहां मां सुहानो बाई की मौत हो गई। रेंजर ने बताया कि रात में घटना स्थल से उनकी टीम लगभग चार सौ मीटर की दूरी पर थी इसके बावजूद वे हाथी के सामने कुछ भी करने की स्थिति में नहीं थे। लोनर एलीफेट बीते दो दिनों से आतंक मचाए हुए है।