मची अफरा-तफरी, किसी तरह के हताहत की कोई खबर नहीं
रायपुर। बिलासपुर में भूकंप के झटके की खबर से पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गया। बिलासपुर में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार दोपहर दो बजकर 18 मिनट पर भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर 3.1 की तीव्रता वाला भूकंप आने की जानकारी मिल रही है। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई है। किसी तरह के हताहत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक एचपी चंद्रा ने बताया कि चूंकि भूकंप की तीव्रता कम है और इसकी गहराई 10 किमी है इसलिए 10 से 20 किमी के दायरे में पुरानी झोपड़ियां कच्चे मकान को नुकसान पहुंच सकता है, बाकी नुकसान होने की संभावना नहीं है।