बोर्ड ने अब तक कोहली के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया

हैदराबाद। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल में खेला जाएगा। मगर इस सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका लगा है। विराट कोहली इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद यह जानकारी दी है। बीसीसीआई ने बताया है कि कोहली ने निजी कारणों के चलते ब्रेक लिया है। हालांकि भारतीय बोर्ड ने अब तक कोहली के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। मगर कोहली की जगह लेने के लिए 5 स्टार खिलाड़ी दावेदार नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…

इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ शतक जड़ चुके रजत

मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले रजत पाटीदार भी कोहली की जगह ले सकते हैं। उन्होंने अब तक 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.97 की औसत से 4 हजार रन बनाए हैं। इस दौरान 12 शतक और 22 फिफ्टी ठोकी. पाटीदार भी भारत ए टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 151 रनों की धांसू पारी खेली थी। उन्होंने यह रन तब बनाए थे जब भारतीय टीम 50 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी।

शानदार फॉर्म में हैं सरफराज खान

26 साल के स्टार प्लेयर सरफराज खान इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने 2020 से ही घरेलू सीजन लगातार धांसू प्रदर्शन किया है। मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने 44 मैचों में 68.20 की औसत से 3751 रन बनाए। इस दौरान 13 शतक और 11 फिफ्टी जमाईं. सरफराज लगातार इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 55 और 96 रन की पारी खेली।

पुजारा भी टीम में वापसी के इंतजार में

सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी भारतीय टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। कोहली के बाहर होने पर पुजारा को मौका दिया जा सकता है। पुजारा ने पिछला मैच जून 2023 में WTC फाइनल खेला था। उन्होंने हालिया रणजी ट्रॉफी में जुझारू पारियां खेलीं। पुजारा ने अभी सौराष्ट्र के लिए 43, 66, 49, 43 और नाबाद 243 रन की पारियां खेलीं. ऐसे में पुजारा की दावेदारी भी मजबूत है।

बंगाल के लिए रन-मशीन हैं अभिमन्यु

अभिमन्यु ईश्वरन फर्स्ट क्लास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं, जो बंगाल के लिए रन-मशीन रहे हैं। उन्होंने 144 पारियों में 6314 रन बनाए हैं। जिसमें 21 शतक और 26 फिफ्टी शामिल हैं। उन्हें पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना गया था। अभिमन्यु नंबर 3 पर बैटिंग कर सकते हैं। वो भारत ए टीम का भी हिस्सा हैं।

अब टेस्ट में दस्तक देने को तैयार रिंकू सिंह

26 साल रिंकू सिंह ने भारतीय टीम में सीमित ओवर्स के फॉर्मेट में बतौर फिनिशर अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। रिंकू ने घरेलू क्रिकेट में लिमिटेड ओवर्स के अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी कमाल किया है। उन्होंने कई बार मुश्किल हालात से टीम को बचाया। अभी तक 43 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं और 58.47 की औसत के साथ 3099 रन बना चुके हैं। उनके नाम 7 शतक और 20 अर्धशतक हैं।

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, डैन लॉरेंस, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड।