नेशनल डेस्क। बर्धमान से कोलकाता लौटते वक्त पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की कार सड़क हादसे का शिकार हो गईं। हादसा कोलकाता लौटते वक्त रास्ते में हुआ।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण ममता बनर्जी कार से लौट रही थीं। कोहरे के बीच विजिबिलिटी कम होने के कारण ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे ममता बनर्जी घायल हो गईं। सिर में मामूली चोटें आने की वजह से उन्हें वापस कोलकाता लाया जा रहा है।