राजिम। Rajim Kumbh: धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम में राजिम कुंभ कल्प आयोजन के संबंध में बैठक ली। बैठक में गरियाबंद, रायपुर, धमतरी जिले के अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि, मेला समिति के सदस्य और नागरिक शामिल हुए।

Rajim Kumbh: बैठक में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि, वर्षों बाद अयोध्या में श्री राम लला की घर वापसी हुई है। इसको पूरे देशभर में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने राजिम कुंभ कल्प को भी रामोत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि, राजिम कुंभ की भव्यता पुन: लौटेगी और हर्षोल्लास के साथ राजिम कुंभ कल्प का आयोजन किया जाएगा।

Rajim Kumbh: देशभर से नागा साधु पहुंचेंगे कुंभ में

Rajim Kumbh:बता दें कि राजिम कुंभ कल्प का आयोजन इस साल 24 फरवरी से 8 मार्च तक किया जाएगा। इस दौरान तीन पुण्य स्नान होंगे। देशभर से बड़ी संख्या में नागा साधु संत भी कुंभ में आएंगे। मंत्री अग्रवाल ने राजिम कुंभ कल्प की भव्य आयोजन के लिए सभी विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों की जानकारी लेकर निर्धारित समय में सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Rajim Kumbh: रात 2 बजे तक रहेगी परिवहन व्यवस्था

Rajim Kumbh: इस दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी से तैयारियों की जानकारी ली। मंत्री अग्रवाल ने कुंभ मेला के दौरान बिजली विभाग लाइटिंग, ट्रांसफार्मर, जनरेटर की व्यवस्था, सजावट, पुल-पुलिया में रोशनी आदि के बारे में पूछा। मंत्री ने मेला अवधि के दौरान चारों निकटम जिलों के परिवहन विभाग को समन्वय कर सभी दिशाओं से लगभग 100 बस अलग-अलग टाइमिंग में रात 2 बजे तक चलाने के निर्देश दिए।

Rajim Kumbh: 24 घंटे उपलब्ध होगी चिकित्सा व्यवस्था

Rajim Kumbh: मंत्री अग्रवाल ने बैठक में मेला में स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सीएमएचओ ने बताया कि, मेला में 24 घंटे चिकित्सा व्यवस्था रहेगी। मंत्री अग्रवाल ने पर्याप्त संख्या में 108 एंबुलेंस, मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

Rajim Kumbh: मंत्री ने मेला में तीनों जिले के अधिकारियों के समन्वय से हेल्थ कैंप भी लगाने के निर्देश दिए। यातायात के सुलभ संचालन के लिए कहा कि, वैकल्पिक रास्ता अपनाए जिससे लोगों को सहूलियत हो। प्लानिंग करके यातायात के लिए पर्याप्त जवानों की ड्यूटी लगाएं। नागा बाबा के रहवास की तरफ 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था हो।