कोरबा। छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज कोरबा शहर से होकर कटघोरा होते हुए तानाखार विधानसभा पहुंची।

राहुल गांधी का काफिला जब कोरबा से होकर कटघोरा विधानसभा की तरफ बढ़ रहा था। तभी सीएसईबी चौक से कुछ दूर बीजेपी के कार्यकर्ता राहुल गांधी की इस यात्रा का विरोध कर प्रधानमंत्री मोदी के नारे लगा रहे थे।
यह भी पढ़ें :
https://theruralpress.in/2024/02/12/national-general-secretary-priyanka-gandhi-will-join-rahul-gandhis-visit/
नारा लगाते दिख रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी नें फ्लाइंग किस दी फिर इस दौरान राहुल गांधी गाड़ी रोककर BJP कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे जिन्होंने सम्मान के साथ राहुल गांधी से हाथ मिलाया। इसके बाद राहुल बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलकर दोबारा अपनी यात्रा में आगे बढ़ गये।
देखें VIDEO
न्याय यात्रा में लगे मोदी-मोदी के नारे, राहुल ने दिया…
— The Rural Press (@theruralpress) February 12, 2024
Read more :-https://t.co/BxwGLQIf3T#TheRuralPress #BreakingNews #PMModi #RahulGandhi2024 #BharatJodoNyayYatra #raipur #chhattisgarh #trpnews pic.twitter.com/uSrfMibh9M