प्रदेशभर से आए अभ्यर्थियों ने दिया अल्टीमेटम – रिजल्ट नहीं निकला गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल

रायपुर। छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती चयन प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों ने फाइनल रिजल्ट अब तक जारी नहीं किए जाने से नाराज होकर बुधवार को राजधानी में कैंडल मार्च निकाला। प्रदेशभर से आए अभ्यर्थियों ने अल्टीमेटम दिया है कि जल्द ही रिजल्ट नहीं जारी किया गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इसके अलावा चालू विधानसभा के बजट सत्र में भी इस बात पर चर्चा करने की मांग की है।
भर्ती प्रक्रिया को 6 वर्ष हो गए लेकिन अभी तक इस भर्ती की अंतिम परिणाम जारी नहीं हुए हैं। वर्ष 2018 मे तत्कालीन सरकार ने 655 पदों पर सब इंस्पेक्टर के पदों पर वेकेंसी निकाली थी। दिसंबर 2018 में नई सरकार बनने के बाद पदों में वृद्धि कर 975 पद कर दिया गया। इसके बाद आरक्षण मुद्दे और कोविड -19 के कारण भर्ती मे देरी होते-होते 3 वर्ष बीत गए। अभ्यर्थियों ने कई आंदोलन किए, इसके बाद भी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई। 2021 में अभ्यर्थियों से पुनः फॉर्म लिया गया और 8 सितम्बर 2023 तक भर्ती प्रक्रिया के 5 चरण शाारीरिक मापजोक, प्रीलिम्स एग्जाम, मेंस एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू हो चुके हैं। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की अंतिम रिजल्ट आना ही बचा है, लेकिन इसे भी अभी तक नहीं निकाला गया। अभ्यर्थी पिछले 6 महीनों से लगातार सरकार से रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन रिजल्ट नहीं आया, जिसके बाद फिर से आंदोलन की तैयारी में अभ्यर्थी हैं।
हाईकोर्ट तक पहुंचे असफल अभ्यर्थी लेकिन फिर भी नहीं लगी रोक
भर्ती परीक्षा के अलग-अलग चरणों में शामिल होकर असफल अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट तक याचिका लगाई है लेकिन हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई और न ही किसी तरह की अंतरिम राहत दी। हाई कोर्ट जज भी कह रहे हैं कि भर्ती पर कोई रोक नही है , सरकार रिजल्ट निकाल सकती है। लेकिन इसके बाद भी सरकारों की तरफ से अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। हाईकोर्ट ने नई सरकार को रिजल्ट पर निर्णय लेने के लिए 30 दिन का समय दिया था, जो 5 जनवरी को पूरा हो चुका है। इसके बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। मामले की अंतिम हियरिंग 19 फरवरी को होनी है।