पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और संजय मांजरेकर की बराबरी कर ली

राजकोट। भारत के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया। उन्होंने शनिवार (17 फरवरी) को मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई कर दी। यशस्वी ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लगातार दूसरे मुकाबले में शतक लगाया। उन्होंने 104 रन बनाए। यशस्वी ने 133 गेंद की पारी में नौ चौके और पांच चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 78.20 का रहा।

यशस्वी ने 12 जुलाई 2023 को टेस्ट में डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक वह 13 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं। यह उनके करियर का तीसरा शतक है। वह टेस्ट में सबसे तेजी से तीन शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं। इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और संजय मांजरेकर की बराबरी कर ली।

भारत के लिए राजकोट टेस्ट में अब तक तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली है। पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 131 और रवींद्र जडेजा ने 112 रन बनाए थे। यशस्वी ने टीम के लिए इस टेस्ट में तीसरा शतक लगाया। इससे पहले अक्तूबर 2018 में भारत के लिए एक टेस्ट में कम से कम तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया था। संयोग की बात है कि वह मुकाबला भी राजकोट में खेला गया था। तब विराट कोहली ने 139, डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ ने 134 और रवींद्र जडेजा ने 100 रन बनाए थे। जडेजा का यह होमग्राउंड है और उन्होंने यहां लगातार दो शतक लगाए हैं।

राजकोट टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 196 रन बना लिए। टीम की कुल बढ़त 322 रन की हो चुकी है। शुभमन गिल 65 और कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नॉटआउट रहे। यशस्वी जायसवाल 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।

इंग्लैंड से एक-एक विकेट जो रूट और टॉम हार्टले को मिला। भारत से कप्तान रोहित शर्मा 19 और रजत पाटीदार खाता खोले बगैर आउट हो गए। पहली पारी में टीम इंडिया ने 445 रन बनाए थे।

इंग्लैंड ने तीसरे दिन 207/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। टीम 319 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बेन डकेट ने 153 रन बनाए। वहीं भारत से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके।