रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 19 फरवरी को प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया पीएम श्री योजना का शुभारंभ होने जा रहा है। इस योजना की शुरुआत केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में शाम 5.30 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कालेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में होगा।
बता दें इस शुभारंभ के साथ ही प्रदेश के 211 स्कूलों को पीएम श्री योजना में शामिल करने चयन किया गया है।
कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे। इसके अलावा लोकसभा सदस्य सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत, पुरन्दर मिश्रा, मोती लाल साहू, अनुज शर्मा, गुरू खुशवंत साहेब, इंद्र कुमार साहू और महापौर रायपुर एजाज ढेबर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर