रायपुर। महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन स्वीकार किये जाने की कल अंतिम तिथि है। इस बीच खबर आ रही है कि अगले महीने के 8 मार्च को हितग्राही व पात्र महिला आवेदकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से योजना की पहली किस्त एक हजार रुपये ट्रांसफर किये जा सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की महतारियों को यह सौगात देने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री के हाथों इस योजना की पहली किस्त जारी हो सकती है।

ऐसी खबरे हैं कि 3 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश का दौरा करेंगे। इसके तीन दिन बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा भी तय माना जा रहा है। अमित शाह इसी दिन 10 बजे कोडांगांव जाएंगे, जहां वे कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। बाद में जांजगीर में बड़ी सभा में भी अमित शाह जनता को संबोधित करेंगे। इसी दिन बिलासपुर में बुद्धिजीवियों के सम्मेलन में शामिल होने का भी कार्यक्रम तय है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर