रवि, साहिल, ओमकार को मयंक श्रीवास्तव ने अवार्ड देकर नवाजा

रायपुर । राज्य शासन के “जनसंपर्क विभाग” के द्वारा नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद भवन के ऑडिटोरियम में ’लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़’ क्रिएटर्स मीट अप कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के जाने-माने सैकड़ों क्रिएटरों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, आईएएस डॉ अय्याज फकीरभाई तंबोली ने किया। कार्यक्रम में 270 से अधिक से क्रिएटरों ने भाग लिया। जनसंपर्क विभाग के द्वारा अलग-अलग कटेगरी में बेहतर कंटेंट के लिए 15 लोगों को सम्मानित किया गया।

जनसंपर्क संचालनालय और छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक श्रीवास्तव की भूमिका में यह आयोजन का आगाज़ हुआ। साथ ही इस कार्यक्रम में कई बड़ी बड़ी हस्तियां भी शामिल थे जैसे छत्तीसगढ़ की पहली आईपीएस महिला आफिसर अंकिता शर्मा, आईपीएस संतोष सिंह, आईएएस डॉ. अय्याज फकीरभाई तंबोली, आईएएस अवनीश शरण। इस क्रिएटर मिटअप कार्यक्रम की यह खास बात रही कि पूरे छत्तीसगढ़ से अलग अलग तरह के क्रिएटर्स आए थे जिनको उनकी कैटेगरी के अनुसार नॉमिनेशन किया गया था।

जिसको पूरे प्रदेश वासियों ने वोट करके जिताया था जिन्हें इस कार्यक्रम के माध्यम से जनसंपर्क संचालनालय और छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक श्रीवास्तव द्वारा अवार्ड दे कर नवाजा गया। इसमें कल्चर के क्षेत्र में क्रिएटर ऑफ द ईयर के अवार्ड में पंडरिया के कवर्धा जिले के रहने वाले रवि साहू, ओमकार साहू, साहिल विश्वकर्मा को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ जो पंडरिया वासियों के लिए और छत्तीसगढ़ के लिए बहुत गर्व की बात है।

इनके सुझबुझ और लगन से ’छत्तीसगढ़ी दुनिया’ नाम से इंस्टाग्राम पर पेज है जो कल्चर पर आधारित है जिसे छत्तीसगढ़ के लाखो लोगो द्वारा पसंद किया जाता है। उन्होंने बताया कि “यह एक सपना जैसा है जो आज से 3-4 साल पहले हमने सोचा भी नही था की सोशल मीडिया में काम करने से इतनी तरक्की और ऊंचाइयां हासिल होती है।

मेहनत और अपने काम को पूरी लगन से करो तो एक दिन सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता का आभार प्रकट किया की सोशल मीडिया के क्रिएटर को सम्मानित करना, छोटे छोटे क्रिएटर लोगो को समाज में और अपने देश और अपने राज्य के लिए काम करने के प्रति प्रोत्साहन मिलता है।