1000 टेस्ट रन पूरे करने 18 पारियों की जरूरत पड़ी

धर्मशाला । भारत के यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में 32 रन बनाते ही कई सारे रिकॉर्ड बना डाले। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए। वह टेस्ट क्रिकेट में पारी के हिसाब से दूसरे सबसे तेज हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बन गए। वहीं, मैचों के हिसाब से टेस्ट में वह सबसे तेज हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बन गए। इतना ही नहीं इस टेस्ट में एक रन बनाते ही यशस्वी ने विराट कोहली का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

यशस्वी ने टेस्ट में 16वीं पारी में हजार रन पूरे किए। इस मामले में शीर्ष पर विनोद कांबली हैं, जिन्होंने 14 पारियों में हजार रन पूरे कर लिए थे। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा हैं। उन्हें 1000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 18 पारियों की जरूरत पड़ी थी। वहीं, टेस्ट के हिसाब से बात करें तो यशस्वी का यह नौवां मैच है और टेस्ट के हिसाब से सबसे तेज हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने।

इस मामले में यशस्वी ने भारतीय बल्लेबाजों में सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों ने हजार टेस्ट रन के लिए 11-11 मैच लिए थे। ओवरऑल इस मामले में शीर्ष पर डॉन ब्रैडमैन हैं। उन्होंने सात टेस्ट में ही हजार रन पूरे कर लिए थे।

सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय (पारी के हिसाब से)


14 पारी- विनोद कांबली
16 पारी- यशस्वी जयसवाल
18 पारी- चेतेश्वर पुजारा
19 पारी- मयंक अग्रवाल
21 पारी – सुनील गावस्कर

1000 टेस्ट रन के लिए सबसे कम मैच


7 – डॉन ब्रैडमैन
9 – एवर्टन वीक्स
9 – हर्बर्ट सटक्लिफ
9 – जॉर्ज हेडली
9- यशस्वी जयसवाल
भारतीय रिकॉर्ड पहले सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा (दोनों के 11-11 मैच) के नाम था।

डेब्यू के बाद चौथा सबसे कम दिन लेने वाले बल्लेबाज

यशस्वी ने टेस्ट डेब्यू के 239 दिन बाद ही हजार रन पूरे कर लिए। उन्होंने पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। वह डेब्यू के बाद सबसे कम दिन में हजार रन पूरे करने के मामले में दुनिया के पांचवें सबसे तेज बल्लेबाज हैं। इस मामले में शीर्ष पर माइकल हसी हैं। हसी ने टेस्ट डेब्यू के 166 दिन बाद ही इस प्रारूप में हजार रन पूरे कर लिए थे। भारतीयों में यशस्वी से पहले यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था। द्रविड़ ने टेस्ट डेब्यू के 299 दिन बाद हजार रन पूरे किए थे।

1000 टेस्ट रन पूरे करने में डेब्यू से सबसे कम दिन लगाने वाले बल्लेबाज
166 दिन – माइकल हसी
185 दिन – एडेन मार्कराम
207 दिन – एडम वोजेस
227 दिन – एंड्रयू स्ट्रॉस
239 दिन – यशस्वी जयसवाल
244 दिन – हर्बर्ट सटक्लिफ
भारतीय रिकॉर्ड पहले राहुल द्रविड़ (299 दिन) के नाम था।

उम्र के हिसाब से चौथे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज


उम्र के लिहाज से यशस्वी टेस्ट में हजार रन पूरे करने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज है। यशस्वी की उम्र फिलहाल 22 साल, 70 दिन है। इस मामले में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 19 साल, 217 दिन की उम्र में हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए थे। दूसरे नंबर पर 21 साल, 27 दिन की उम्र के साथ कपिल देव, तीसरे नंबर पर 21 साल, 197 दिन की उम्र के साथ रवि शास्त्री हैं। वहीं, भारतीयों में हजार रन तक पहुंचने के समय सबसे बेहतरीन औसत के मामले में यशस्वी तीसरे स्थान पर हैं। उनका औसत 71.43 का रहा। इस लिस्ट में शीर्ष पर विनोद कांबली हैं। उनका औसत 83.33 का रहा था। पुजारा 71.43 के औसत के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

1000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज

19 साल, 217 दिन – सचिन तेंदुलकर
21 साल, 27 दिन – कपिल देव
21 साल, 197 दिन – रवि शास्त्री
22 साल, 70 दिन – यशस्वी जयसवाल
22 साल, 293 दिन – दिलीप वेंगसरकर

1000 टेस्ट रन तक पहुंचने के समय सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत (भारत)

83.33 – विनोद कांबली
71.43- चेतेश्वर पुजारा
71.43- यशस्वी जयसवाल
62.5 – सुनील गावस्कर
55.56- मयंक अग्रवाल

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन यशस्वी के नाम


यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का सात साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। विराट ने साल 2016-17 में घरेलू टेस्ट सीरीज में ही आठ पारियों में 655 रन बनाए थे। यशस्वी के नाम इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में नौ पारियों में 712 रन हैं। वह किसी एक सीरीज में 700 रन पूरे करने वाले सुनील गावस्कर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

इतना ही नहीं भारत के लिए किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। इस मामले में शीर्ष दो रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर है। गावस्कर ने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आठ पारियों में 774 रन बनाए थे। वहीं, 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही सीरीज में नौ पारियों में 732 रन बनाए थे। यशस्वी के पास अगली पारी में इन दोनों रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा।

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन:


774 रन – सुनील गावस्कर vs वेस्टइंडीज, 1971 (बाहर)
732 रन – सुनील गावस्कर vs वेस्टइंडीज, 1978/79 (घर में)
712 रन – यशस्वी जयसवाल vs इंग्लैंड, 2024 (घर में)
692 रन – विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया, 2014/15 (बाहर)
655 रन – विराट कोहली vs इंग्लैंड, 2016 (घर में)

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय


बल्लेबाज पारी रन औसत साल
यशस्वी जायसवाल 9 712* 89.00 2023/24
विराट कोहली 8 655 109.2 2016/17
राहुल द्रविड़ 6 602 100.3 2002
विराट कोहली 10 593 59.3 2018
विजय मांजरेकर 8 586 83.7 1961/62

यशस्वी 57 रन बनाकर आउट हुए

यशस्वी पहली पारी में अर्धशतक लगाकर आउट हो गए। उन्होंने 58 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक रहा। यशस्वी को बशीर ने विकेटकीपर फोक्स के हाथों स्टंप कराया। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी पहले दिन ही 218 रन पर सिमट गई थी। कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके थे। वहीं, रविचंद्रन अश्विन को चार विकेट मिले। रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। यानी इंग्लैंड के सभी 10 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जैक क्राउली ने बनाए। उन्होंने 79 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका।