नई दिल्ली। Lok Sabha Elections Breaking: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा चुनाव आयोग में दो नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के बाद दोनों चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू ने पदभार संभाल लिया है।
Lok Sabha Elections Breaking: आज ही लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए चुनाव आयोग की अहम बैठक होने जा रही है। बैठक में दोनों नए चुनाव आयुक्त भी शामिल होंगे। चुनाव की तारीखों को लेकर आज बड़ा ऐलान हो सकता है।
Lok Sabha Elections Breaking: बता दें कि 14 फरवरी को चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे रिटायर हो गए वहीं 8 मार्च को अरुण गोयल ने अचानक इस्तीफा दे दिया। ऐसे में दोनों चुनाव आयुक्तों के पद खाली होने के कारण चुनाव की तारीखों के ऐलान में देरी हो रही थी।