चुनाव कार्यक्रम, दावा
चुनाव कार्यक्रम, दावा

सीएम साय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का सभी सीटों में जीत का दावा

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद सभी बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही है। सीएम साय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सभी सीटों में जीत का दावा किया है। वहीं कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव चुनाव कार्यक्रम के इतने लंबे होने पर सहमत नहीं दिखे। भारत निर्वाचन आयोग ने आज देश में आम चुनावों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होंगे।

सीएम साय ने एक्स पर ट्वीट किया ”लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। समूचा भारत, लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहित है। बीते दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और मजबूत नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के ध्येय को फलीभूत करते हुए देश ने अभूतपूर्व प्रगति की।”

सीएम साय ने आगे लिखा ”साथ ही सरकार में आते ही हमने केवल 3 महीनों में ही छत्तीसगढ़ में मोदी की प्रमुख गारंटियों को प्राथमिकता से पूरा किया। हम प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों में कमल खिलाने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं। हम केंद्र में फिर से मोदी को लाएंगे और भारत को विश्वगुरु बनाएंगे। ”