Chhattisgarh Weather Update:

रायपुर। राजधानी रायपुर में अप्रैल के महीने में गर्मी तेवर दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री पहुंच गया, जोकि सामान्‍य से तीन डिग्री अधिक है।

इस बीच मौसम विभाग ने थोड़ी राहत देते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश का मौसम कुछ बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार गर्मी के इस चरण में रायपुर का तापमान चरम पर पहुंच चुका है और कल से इसमें वृद्धि होने की संभावना कम है। बंगाल की खाड़ी से नमी के आगमन से प्रदेश में बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने मिल सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो शनिवार से प्रदेश में दो-तीन दिन आंधी, बारिश का मौसम रहने के आसार हैं। दक्षिण बस्तर में कल एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। जबकि सात-आठ अप्रैल को मध्य छत्तीसगढ़ में एक-दो स्‍थानों पर ओलावृष्टि, वज्रपात भी संभावना है। 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर