Weather Alert
Weather Alert

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। इस संबंध में विभाग ने आज से 13 अप्रैल तक गरज-चमक के साथ बारिश को लेकर सभी संभागों में यलो अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार रायपुर समेत आसपास के जिलों में मंगलवार सुबह तेज बारिश के साथ कई जगहों पर ओले गिरे। वहीं, रात को भी हल्की बूंदाबांदी हुई। आज भी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं।

विभाग के अनुसार जिलेवार बारिश के रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार रहे :

  • लाभांडी 23.4 मिलीमीटर,
  • माना एयरपोर्ट 22.2 मिमी
  • बलौदाबाजार के सिमगा 17.5 मिलीमीटर,
  • गरियाबंद के छुरा में 22 मिलीमीटर,
  • गरियाबंद और राजिम में 15 मिलीमीटर,
  • मानपुर में 14 मिलीमीटर
  • मोहला में 10 मिलीमीटर,
  • गंडई में 14 मिलीमीटर,
  • बिलासपुर के तखतपुर में 17 मिलीमीटर,
  • मुंगेली में 9 मिलीमीटर,
  • पंडरिया में 5 मिलीमीटर
  • दुर्ग के पाटन में 18 मिलीमीटर,
  • गुंडरदेही में 20 मिलीमीटर,
  • डौंडी में 16 मिलीमीटर,
  • बेरला में 18 मिलीमीटर।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर

Trusted by https://ethereumcode.net