नयी दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से जुड़ी आशंकाओं को खारिज किया और लोगों को आश्वासन दिया कि उनका वोट सुरक्षित है। कुमार ने कहा कि ईवीएम 100 प्रतिशत सुरक्षित हैं, क्योंकि इसमें कई तकनीकी, प्रशासनिक और प्रक्रिया-उन्मुख सुरक्षा उपाय मौजूद हैं।
राजीव कुमार ने क्या कहा..?
उन्होंने ईवीएम पर संदेह संबंधी सवालों के जवाब में कहा, ‘‘यह अब कोई मुद्दा नहीं है। यह 100 प्रतिशत सुरक्षित है। इसे न्यायालय में भी उठाया गया है। हम फैसले का इंतजार कर रहे हैं, मशीनों को कुछ नहीं हो सकता। प्रत्येक चरण में राजनीतिक दल और उनके उम्मीदवार शामिल हैं…।’’
कुमार ने कहा,‘‘ मतदान का आनंद लें
सीईसी ने कहा,‘‘ तकनीकी, प्रशासनिक और प्रक्रिया-उन्मुख कई सुरक्षा उपाय हैं। बस मतदान का आनंद लें। यह मतदान का आनंद लेने का समय है, किसी भी बात पर संदेह करने का नहीं। आपका वोट सुरक्षित है और आप जिसे वोट देंगे वह वैसा ही दर्ज होगा।’’
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बेहतर मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी का काफी हद तक उपयोग किया है। आयोग ने उन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों पर ध्यान दिया जहां पारंपरिक रूप से कम मतदान होता रहा है और वह उन क्षेत्रों में युवा और महिला मतदाताओं तक पहुंचा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर