मतदाता पहचान पर्ची
मतदाता पहचान पर्ची

एसडीएम चौबे एवं अति. कलेक्टर निधी साहू ने मतदाता पहचान पर्ची का वितरण किया

रायपुर। छग के मुख्य सचिव अमिताभ जैन और अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को मतदाता पहचान पर्ची प्रदान किया गया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में एसडीएम नंदकुमार चौबे एवं अतिरिक्त कलेक्टर निधी साहू ने उन्हें मतदाता पहचान पर्ची का वितरण किया।

कल कलेक्ट्रेट में हुई अहम बैठक कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने स्टेण्डिंग कमेटी व अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान निर्वाचन प्रेक्षक, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सहित निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर