इलेक्ट्रिक बसें
इलेक्ट्रिक बसें

रायपुर को केंद्र से मिलेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसे

रायपुर। रायपुरवासियों को सहज-सुलभ ई-बस की सुविधाएं मिलने वाली है। भाठागांव के न्यू बस स्टैंड से जल्द ही 21 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत नगर निगम करने जा रही है। वहीं रायपुर को केंद्र से कुल 100 बसे मिलेंगी। राजधानी की सड़कों पर नए साल से इलेक्ट्रिक बसें चलेगी। इलेक्ट्रिक बसों का संचालन निगम स्वयं करेगी। इससे राजधानी में जहां प्रदूषण कम होगा, वहीं निगम को एक बस से प्रत्येक माह 50 हजार रुपये की बचत हो सकती है।

इसके लिए अलग से दो नए सिटी बस डिपो पंडरी और आमानाका में बनाया जाएगा। यह दोनों जगह सिटी बसों के लिए सेंटर पॉइंट की तरह काम करेंगी। रायपुर को कुल 100 नई बसें मिलने और 2 नए सिटी बस डिपो बनने से लोग आसानी से अलग-अलग जगहों के लिए बस पकड़ सकेंगे। बाहर से आने वाले लोगों को भी रायपुर शहर में एक जगह से दूसरे जगह जाने में आसानी होगी। ये सभी बसें केंद्र सरकार की ओर से रायपुर सिटी को मिल रही हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर