रायपुर। लोकसभा चुनाव के मौके पर छत्तीसगढ़ में मीडिया के कामकाज में सहयोग करने छत्तीसगढ़ आईं कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा के एक ट्वीट ने कल शाम से राजनैतिक हल्के में खलबली मचा दी है। राजीव भवन में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद राधिका का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस मुद्दे को लपकते हुए भाजपा के प्रमुख नेताओं ने बयानबाजी भी शुरू कर दी है।

‘कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं’

सबसे पहले राधिका खेड़ा के X पर किये गए ट्वीट पर नजर डालिये जिसमें उन्होंने लिखा है कि ”कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है, पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं… करूंगी खुलासा..!!

इस ट्वीट के बाद किसी ने उनका एक VIDEO भी वायरल किया, जिसमें वह रोते हुए फोन पर किसी से कह रही हैं कि ‘मेरी 40 साल की उम्र में मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। मेरी इतनी बेइज्जती कभी नहीं हुई। मैंने मीडिया वालों से बात कर ली, बस इतने में मुझसे झगड़ा किया गया। मैं जब उससे बात करती हूं, वो मुझ पर चिल्लाता है, मैंने ये बातें दिल्ली में भी बतायी है… मैं पार्टी से इस्तीफा दे रही हूं।’

VIDEO वायरल हुआ तो भाजपा ने भी महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया। पहले भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास और फिर पूर्व मंत्री और BJP विधायक राजेश मूणत ने भी यह वीडियो X पर डालते हुए कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लिया है। उधर भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने राधिका खेड़ा का मुद्दा नारी अस्मिता से जोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी ही महिला नेत्री का सम्मान नहीं कर पा रही है। उन्होंने राधिका खेड़ा को कांग्रेसियों से बचकर रहने की नसीहत भी दी है।

संचार प्रमुख से हुआ था विवाद

दरअसल, राधिका खेड़ा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशिल आनंद शुक्ल के बीच तब विवाद हुआ जब उन्होंने मीडिया में कोई बयान दिया। यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के रायपुर दौरे की तैयारी को लेकर चर्चा हो रही थी। राजीव भवन में राधिका खेड़ा स्थानीय नेताओं और प्रवक्ताओं के साथ मौजूद थीं, विवाद तभी हुआ। विवाद बढ़ा तो राधिका खेड़ा रोने लगीं। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पीसीसी चीफ दीपक बैज और पार्टी के बड़े नेताओं को फोन पर दी।

राधिका तबियत हुई ख़राब

राजीव भवन से यह जानकारी भी सामने आ रही है कि इस वाकये के बाद झगड़े और तनाव के चलते राधिका खेड़ा को कुछ असहज महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद राधिका को छुट्टी दे दी गई और वे होटल वापस आ गईं।

विवाद पर पवन खेड़ा ने क्या कहा..?

मंगलवार को हुए इस वाकये के बाद आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा रायपुर पहुंचे। यहां राजीव भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में जब खेड़ा से राधिका के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है, और इस तरह के छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं। राधिका का मन आहत हुआ है और किसने किसको क्या कहा, इसकी जांच की जा रही है। इस मामले को सुलझा लिया जायेगा।

इस प्रेस वार्ता में सुशील आनंद शुक्ला तो नजर आये मगर राधिका खेड़ा नहीं पहुंची। इस बात की भी चर्चा यहां होती रही। ठीक इसी दौरान राधिका खेड़ा ने दोपहर के वक्त दूसरा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा : ”नारी तू अबला नहीं, स्वयं शक्ति पहचान। अपने हक को लड़ स्वयं, तब होगा उत्थान। क्यों नारी लाचार है, लुटती क्यों है लाज। क्या पुरुषत्व विहीन ही, हुई धरा ये आज।।

बहरहाल राजीव भवन के संचार विभाग में हुआ विवाद आम हो गया है और लोग कांग्रेस पार्टी के भीतर के अनुशासन को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इस विवाद के बाद यह खबर भी आई कि राधिका खेड़ा ने अपने साथ हुए कथित दुर्व्यवहार की शिकायत खम्हारडीह थाने में की है। हालांकि इस संबंध में थाने में पदस्थ टीआई श्रुति सिंह चक्रवर्ती से जानकारी चाही गई तो उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की कोई भी शिकायत न तो कल उनके थाने में की गई थी और न ही आज।