रायपुर एयरपोर्ट में बढ़ेगी फ्लाइट की संख्या, दूसरे रनवे के लिए भूमि आरक्षित करेगी सरकार

टीआरपी डेस्क। दिल्ली पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल चोर को अरेस्ट किया है। बता दें कि यह सिर्फ फ्लाइट्स में यात्रा के दौरान ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। 110 दिन के अंदर 200 से ज्यादा हवाई यात्राएं की और कई लोगों का सामान चोरी कर लिया।

आरोपी की पहचान राजेश कपूर के रूप में हुई है। उसने पिछले साल 365 दिनों में से 110 दिन प्लेन में सफर किया। आईजीआई एयरपोर्ट पर पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा कि राजेश कपूर को पहाड़गंज से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि वह ज्यादातर बुजुर्ग और महिला यात्रियों को अपना टारगेट बनाता था। वह पहले उनके व्यवहार को देखता था। इसके बाद बैग में मौजूद कीमती सामान के बारे में जानकारी लेने के लिए वह उनका पीछा करता था। अगर वह इसमें कामयाब नहीं होता था तो वह बैगेज घोषणा पर्ची पर दी गई जानकारी को पढ़ने की कोशिश करता था। पुलिस ने यह भी कहा कि वह अक्सर उन्हीं यात्री के पास बैठता था जिसको वह निशाना बनाता था। जब दूसरे यात्री प्लेन में चढ़ रहे होते थे तो वह बैग रखने का नाटक करता था। इसी समय वह सामान पर हाथ साफ कर देता था।

दिल्ली पुलिस को तीन महीनों में अलग-अलग उड़ानों में चोरी के दो अलग-अलग मामले सामने आए। पहली शिकायत इस साल 2 फरवरी को अमेरिका के रहने वाले वरिंदरजीत सिंह ने दी थी। इन्होंने अमृतसर से दिल्ली तक एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा की थी। यात्रा के दौरान उनके बैग से 20 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए। वहीं दूसरा मामला 11 अप्रैल का है, जब समधरानी पाथुरी हैदराबाद से दिल्ली की यात्रा कर रही थीं, अमेरिका के लिए एक कनेक्टिंग फ्लाइट में चढ़ना चाहती थीं। लेकिन दिल्ली पहुंचते ही उनके बैग से सात लाख रुपये के गहने पार हो गए।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने दिल्ली, अमृतसर और हैदराबाद एयरपोर्ट के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इस बार उन्होंने एक ऐसे शख्स पर शक हुआ जो दोनों संबंधित उड़ानों में यात्रा की थी। इसके बाद जांच करने वाली टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि राजेश ने टिकट लेने के लिए जिस फोन नंबर का इस्तेमाल किया था, वह उसका नहीं था। पुलिस ने कपूर की तलाश शुरू की और उसे दिल्ली के पहाड़गंज से गिरफ्तार कर लिया। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वह रिकी डीलक्स नाम के एक गेस्ट हाउस का मालिक है और परिवार के साथ चौथी मंजिल पर रहता था।