टीआरपी डेस्क। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने तमाम पार्टी नेताओं के साथ दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय की ओर बढ़ गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि वह अपने तमाम नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय की ओर बढ़ रहे हैं। केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर वहां तक नहीं पहुंचने दिया गया तो वह वहीं पर बैठ जाएंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू की है और विरोध प्रदर्शन की कोई अनुमति नहीं है क्योंकि आप नेता और कार्यकर्ता अपनी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह वहां पर करीब आधे घंटे तक बैठे रहेंगे और अपनी-अपनी गिरफ्तारी देंगे। अगर वे गिरफ्तार करेंगे तो ठीक नहीं तो वहां से वापस आ जाएंगे। उन्होने कहा कि सभी नेता और कार्यकर्ता पंक्तिबद्ध होकर जाएंगे। इसके बाद सभी वहां से बीजेपी मुख्यालय की ओर निकल गए।

वहीं बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कई सड़कों को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है।