टीआरपी डेस्क

आज सातवें चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई। शाम छह बजे तक मतदान हुआ। उसके बाद शाम करीब साढ़े छह बजे से एग्जिट पोल जारी होने शुरू हो गए। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। नतीजों से पहले आज शाम को अलग-अलग मीडिया चैनलों और सर्वे एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए। करीब आधे दर्जन से ज्यादा एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनते दिख रही है। हर एजेंसी एनडीए को 350 के पार दिखा रही है। वहीं, INDI अलायंस को 160 तक ही सीटें मिलती दिख रही हैं। एग्जिट पोल की मानें तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। हालांकि बीजेपी की सीट पिछली बार के मुकाबले में थोड़ी कम हो रही है। 3 सौ के पार बीजेपी की सीट नहीं आ रही है। उत्तरभारत में एनडीए को बढ़त है। दक्षिण भारत में सिर्फ तमिलनाडू और केरल में ही INDIA को बढ़त है। आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में भाजपा एकतरफा प्रदर्शन कर रही है। तेलंगाना में दोनों ही गठबंधनों में टक्कर है।

अलग-अलग एजेंसियों की मानें तो एबीपी-सीवोटर्स एनडीए 353-383, इंडिया 152-182 और अन्य 4-12 सीटें दे रहा है। इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स के सर्वे के मुताबिक एनडीए को 371 सीटें दे रहा है तो वहीं इंडी अलायंस को 125 और अन्य को 47 सीटें मिलती दिख रही हैं। न्यूज नेशन के मुताबिक एनडीए 342-378, इंडिया 153-169 और अन्य 21-23, रिपब्लिक भारत – मैट्रिज के मुताबिक एनडीए 353-368, इंडिया 118-133 और अन्य 43-48, रिपब्लिक टीवी- पी मार्क के मुताबिक 359, इंडिया 154 और अन्य 30, दैनिक भास्कर एनडीए 281-350, इंडिया 145-201 और अन्य 33-49 और जन की बात के मुताबिक एनडीए 362-392, इंडिया 141-161 और अन्य 10-20 सीटें जीत रहीं हैं।