लोकसभा चुनाव-2024 में जनता ने दलबदलु नेताओं को दरकिनार कर दिया है। आंकड़ों के मुताबिक चुनाव से पहले कम से कम 25 ऐसे नेता दूसरी पार्टियों से बीजेपी में शामिल हुए और चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से 20 नेता हार रहे हैं। उधर कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने वाले 7 दलबदलू कैंडिडेट्स में से केवल 2 को ही जीत मिली है। यानी जीत का स्‍ट्राइक रेट लगभग 28% रहा है। कमोबेश ऐसा ही हाल अन्य पार्टियों के दलबदलू नेताओं का भी है। इन दलबदलू नेताओं का इस चुनाव में क्या हाल है, जरा इस पर नजर डालिये :

0 पंजाब की जालंधर सीट पर आप से बीजेपी में आये सुशील कुमार रिंकू पीछे चल रहे हैं।

0 हरियाणा की सिरसा सीट पर कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए अशोक तंवर पीछे चल रहे हैं।

0 हरियाणा की हिसार सीट पर कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए रणजीत सिंह चौटाला पीछे चल रहे हैं।

0 राजस्थान की बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीय पीछे चल रहे हैं।

0 पंजाब की लुधियाना सीट पर कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए खनीत सिंह बिट्टू पीछे चल रहे हैं।

0 प. बंगाल की कोलकाता उत्तर सीट पर तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए तापस रॉय पीछे चल रहे हैं।

0 असम की नगांव सीट पर कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए सुरेश बोरा पीछे चल रहे हैं।

0 केरल की कन्नूर सीट पर कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए सी. रघुनाथ पीछे चल रहे हैं।

0 पंजाब की पटियाला सीट पर कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल हुईं परनीत कौर पीछे चल रही हैं।

0 तेलंगाना की जहीराबाद सीट से BRS पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए बीबी पाटिल पीछे चल रहे हैं।

0 तेलंगाना की नागर कुरनूल सीट से BRS पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए भारत प्रसाद पीछे चल रहे हैं।

0 तेलंगाना की महबूबाबाद सीट से BRS पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए सीताराम नाईक पीछे चल रहे हैं।

0 तेलंगाना की नलगोंडा सीट से BRS पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए साईदी रेड्डी पीछे चल रहे हैं।

0 तेलंगाना की वारंगल सीट से BRS पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए अरुरी रमेश पीछे चल रहे हैं।

0 राजस्थान की नागौर सीट पर कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल हुईं डॉ ज्योति मिर्धा पीछे चल रही हैं।

0 उत्तर प्रदेश की अंबेडकरनगर सीट पर बसपा से बीजेपी में शामिल हुए रितेश पण्डे पीछे चल रहे हैं।

0 प. बंगाल की बैरकपुर सीट पर टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए अर्जुन सिंह पीछे चल रहे हैं।

0 झारखंड की सिंहभूम सीट पर कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल हुईं गीता कोड़ा पीछे चल रही हैं।

0 आंध्र प्रदेश की राजमपेट सीट पर कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए किरण कुमार रेड्डी पीछे चल रहे हैं।

0 झारखंड की दुमका सीट पर JMM से बीजेपी में शामिल हुईं सीता सोरेन पीछे चल रही हैं।

0 हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट पर कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए नवीन जिंदल चुनाव जीत गए हैं।

0 उत्तर प्रदेश की पीलीभीत सीट पर कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद चुनाव जीत गए हैं।

0 छत्तीसगढ़ की सरगुजा सीट पर कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए चिंतामणि महाराज चुनाव जीत गए हैं।

0 तेलंगाना की आदिलाबाद सीट से BRS पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए गोड़म नागेश चुनाव जीत गए हैं।

0 ओडिसा की कटक सीट पर BJD से बीजेपी में शामिल भर्तृहरि महताब चुनाव जीत गए हैं।