नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में एक बार फिर NDA को जीत मिली है। Narendra Modi एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इसे लेकर आज NDA की संसदीय दल की बैठक शुरू हुई, जहां पर नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया।

जेपी नड्डा ने मोदी को दी बधाई, सुनाई दिनकर की यह कविता

एनडीए के संसदीय दल की बैठक में जेपी नड्डा ने स्वागत के संबोधन में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई दी। साथ ही नड्डा ने एनडीए के सहयोगी दलों को भी जीत की बधाई दी है। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता भी सुनाई है,
“वसुधा का नेता कौन हुआ?
भूखण्ड-विजेता कौन हुआ?
अतुलित यश क्रेता कौन हुआ?
नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ?
जिसने न कभी आराम किया, विघ्नों में रहकर नाम किया।”

गठबंधन कंपल्शन नहीं, कमिटमेंट है: राजनाथ सिंह

इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए नेता के रूप में नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि बीजेपी के लिए गठबंधन कंपलशन नहीं, कमिटमेंट है।

चंद्रबाबू नायडू ने किया मोदी के नाम का समर्थन

संसदीय दल की बैठक में टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन किया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है और उनकी जमकर तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है।

नीतीश ने कहा- हम अगली बार सारी सीटें जीत लाएंगे

जेडीयू के नेता नीतीश कुमार ने भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी जी देश के और बिहार के बचे हुए कामों को पूरा करेंगे। नीतीश ने नरेंद्र मोदी से कहा है कि उनके नेतृत्व में जेडीयू हमेशा साथ रहेगा और अगली बार जो सीटें रह गई है वो भी अगली बार जीत जायेंगे।

18वीं लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए एक बार फिर सरकार बनाने के लिए आज अपना दावा पेश करेगा। इसके पहले भाजपा और एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए नेता चुना गया। वहीं, गुरुवार को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने केंद्र में नई सरकार के गठन को लेकर दिनभर कई दौर की बैठकें की। इनमें आरएसएस के पदाधिकारी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।

नई सरकार के रविवार को शपथ लेने की संभावना है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुधवार को एनडीए नेताओं की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार गठन का फैसला किया गया था। गुरुवार को चुनाव आयोग ने नवनिर्वाचित सांसदों की सूची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को सौंपी। इसके साथ ही 18वीं लोकसभा के गठन का रास्ता साफ हो गया।