टीआरपी डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा पूर्ण बहुमत से चूक गई। हालांकि एनडीए ने कुल 293 सीटें हासिल करके 272 सीटों (बहुमत) का आंकड़ा प्राप्त किया है। इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और एक बार फिर से पीएम पद की शपथ लेने वाले है।

दिल्ली के सेंट्रल हॉल में आज एनडीए की एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें सभी दलों के शीर्ष नेता, सीएम, सांसद शामिल हुए। बैठक से पहले संसद के परिसर में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान और भाजपा की नवनिर्वाचित सासंद कंगना रनौत की मुलाकात हुई। दोनों नेता एक-दूसरे से गले मिले और दोनों के बीच थोड़ी देर बातचीत हुई।
#WATCH | LJP (Ram Vilas) chief Chirag Paswan greeted BJP MP-elect Kangana Ranaut ahead of the NDA Parliamentary party meeting in Parliament premises today pic.twitter.com/78BqLtaX8F
— ANI (@ANI) June 7, 2024
बता दें कि राजनीति में आने से पहले चिराग पासवान एक एक्टर थे। उन्होंने कंगना रनौत के साथ फिल्म “मिले ना मिले हम” में काम किया है और दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी है। जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 6 बजे पीएम पद की शपथ लेंगे। कंगना ने हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीता है।