नयी दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की तथा दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत बनाने तथा कुछ अन्य विषयों पर चर्चा की।

राहुल गांधी ने अपने ‘व्हाट्सएप’ चैनल पर इस मुलाकात का वीडियो जारी किया। इसमें गांधी परिवार के तीनों सदस्य शेख हसीना से गले मिलते और उनके साथ बातचीत करते देखे जा सकते हैं।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हमने भारत और बांग्लादेश के बीच विश्वास, सहयोग और आपसी विकास की प्रतिबद्धता पर आधारित स्वाभाविक संबंध को और मजबूत करने के लिए कई विषयों पर चर्चा की।’’
हसीना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रविवार को नई दिल्ली पहुंची थीं।
गांधी परिवार और शेख हसीना के परिवार के बीच लंबे समय से निकट संबंध रहे हैं। हसीना के पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की अगुवाई में जब बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग होकर एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया था तो उस समय इंदिरा गांधी भारत की प्रधानमंत्री थीं और मुक्ति संग्राम में भारत ने मुक्ति वाहिनी का खुलकर सहयोग किया था।
‘पीएम मोदी को बांग्लादेश आने का दिया न्यौता’
वहीं बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद ने कहा, “शेख हसीना ने प्रधानमंत्री मोदी को बांग्लादेश आने का निमंत्रण दिया है.”

दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को रेखांकित करते हुए, बांग्लादेश के विदेश मंत्री, मुहम्मद हसन महमूद ने कहा कि शेख हसीना ने संबंधों को मजबूत करने के लिए भविष्य में नई सरकार के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की है, जैसा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए भारत के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली है. शेख हसीना को राष्ट्रीय राजधानी में रविवार (9 जून) को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया था.

हसीना ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की
वहीं, एक दिन पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को भारत रत्न और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की थी.
वह शनिवार दोपहर को राष्ट्रीय राजधानी पहुंची थीं. प्रधानमंत्री हसीना ने जब लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात करने पहुंचीं तो उनकी बेटी भी मौजूद थीं.