नई दिल्ली। देश के इतिहास में पहली बार लोकसभा स्पीकर का चुनाव होने जा रहा है। गौरतलब है कि सत्तारूढ़ भाजपा नीत राजग और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बन पाने के बाद पहली बार लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। इसके मद्देनजर पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। अब कल संसद में 11 नए स्पीकर पद के लिए वोटिंग होगी। इसी के बाद फैसला होगा कि अगला लोकसभा अध्यक्ष कौन बनेगा।

बता दें एनडीए ने जहां बीजेपी सांसद ओम बिरला को अपना उम्मीदवार चुना है, वहीं विपक्ष ने दिग्गज कांग्रेस नेता के सुरेश को मैदान में उतारने का फैसला किया है।

साथ ही आपको बता दें कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है। आज भी लोकसभा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है। कल पीएम मोदी सहित 266 सांसदों ने शपथ ग्रहण की थी। बाकी सांसद आज शपथ ले रहे हैं।

https://theruralpress.in/