जम्मू-कश्मीर। Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार रात को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए। बता दें कि सेना के राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष ऑपरेशन समूह ने धारी गोटे उरारबागी के देसा वन क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।

Jammu and Kashmir: इसी दौरान जंगल में छुपे आतंकियों और सेना के जवानों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। सभी घायल सैनिकों को इलाज के लिए सोमवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह इनमें से चार जवानों की मौत हो गई। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के बीच यह एनकाउंटर घने जंगल में हुआ।
Jammu and Kashmir: हमले की जिम्मेदारी कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादी समूह ‘कश्मीर टाइगर्स’ ने ली है। इस समूह का संबंध पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है। यह आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद से सक्रिय है और कई आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है।