रायपुर। छत्तीसगढ़ में हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मुद्दे को लेकर कांग्रेसी जोरदार प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान रायपुर में ईडी दफ्तर की ओर बढ़ते कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़पें हुईं। कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कंधों पर उठाकर आगे बढ़ाया। भूपेश बघेल ने कहा है कि मामले पर सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए।
बता दें कि ये कांग्रेस इस प्रदर्शन के जरिए हिंडनबर्ग मामले में JPC जांच और SEBI जांच की मांग कर रही है और SEBI के प्रमुख के इस्तीफे की भी मांग की जा रही है। इसके अलावा, कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में भी कल, 23 अगस्त को राजभवन मार्च किया जाएगा, जहां राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद, 24 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन की योजना बनाई गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X पर ट्वीट कर लिखा ED, IT, DRI और CBI के अधिकारी सुन लें जिस दिन हमारी सरकार आएगी सुप्रीम कोर्ट के जज के नेतृत्व में समिति बनाकर सब छापों के मामलों की जांच की जाएगी। अधिकारी अपना रवैया सुधार लें। मोदी जी की सरकार बैसाखियों पर टिकी कमजोर सरकार है। अधिकारियों को इस सरकार के इशारे पर राजनीतिक कार्रवाई बंद करनी चाहिए। मोदी की सरकार ने अडानी को धंधा दिलाने के लिए जिस तरह से सहायता दी है वह बड़ा घोटाला है। वह सब हिंडनबर्ग रिपोर्ट में शामिल नहीं है। इसीलिए कांग्रेस चाहती है कि माननीय राहुल गांधी जी की मांग के अनुसार पूरे मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति द्वारा हो। और उससे पहले सेबी की प्रमुख माधबी पुरी बुच को इस्तीफ़ा देना चाहिए।