रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मंत्रालय और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले सक्रिय हो गए हैं। मजे की बात यह भी है कि नौकरी पाने के लालच में लोग बड़े ही आराम से इन ठगों को लाखों रूपये सौंप देते हैं। बाद में जब इन्हें ठगी का अहसास होता है तो ये पुलिस की शरण में पहुंच जाते हैं। ऐसे मामले आये दिन सामने आ रहे हैं।

ताजा मामला जांजगीर-चांपा जिले का है, जहां पटवारी के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने इस मामले के आरोपी जुगल किशोर साहू को रायपुर के सेजबहार से गिरफ्तार किया है।

ट्रेन में हुई पहचान, फिर…

पुलिस के मुताबिक बेलदार पारा निवासी इसाक मसीह ने 28 अगस्त 2024 को चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके बेटे शशांक मसीह से आरोपी जुगल किशोर साहू की मुलाकात चांपा रेलवे स्टेशन पर सफर के दौरान ट्रेन में हुई थी। जुगल किशोर ने अपनी पहचान मंत्रालय में होने का दावा किया और नौकरी लगवा देने की बात कही। इसके लिए उसने 5 लाख रुपए की डिमांड की। इस दौरान पहले ढाई लाख रुपए देने और काम होने के बाद बची हुई रकम देने की बात हुई थी।

इस बीच पटवारी का फार्म भरकर ढाई लाख रुपए जुगल किशोर को नगदी रकम दिया गया, मगर बाद में न तो नौकरी मिली और न ही रूपये वापस किये गए। जिसके बाद पीड़ित ने चांपा थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान पुलिस को आरोपी जुगल किशोर साहू के रायपुर जिले के सेजबाहार में छुपे होने की सूचना मिली। पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की। जुर्म स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।