लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नई सोशल मीडिया पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। डिजिटल मीडिया पॉलिसी से नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसमें सोशल मीडिया पर डिजिटल मीडिया एजेंसी और फर्म के लिए विज्ञापन की व्यवस्था भी की गई है। यूपी सरकार ने दावा किया है कि नई पॉलिसी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को मालामाल कर देगी। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स अब 8 लाख रुपए महीने तक कमा सकेंगे।
हालांकि, सरकार ने कहा है कि सोशल मीडिया पोस्ट किया गया कंटेंट अभद्र, अश्लील और राष्ट्र विरोधी नहीं होना चाहिए। यूपी सरकार अपनी जन कल्याणकारी, लाभकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए यह पॉलिसी लेकर आई है।
सरकार द्वारा जारी की गई नीति के अनुसार, सूचीबद्ध होने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स X, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब में से प्रत्येक को सब्सक्राइबर एवं फॉलोअर्स के आधार पर चार कैटेगरी में बांटा गया है। एक्स, फेसबुक एवं इंस्टाग्राम के अकाउंट होल्डर, संचालक, इन्फ्लूएंसर को भुगतान के लिए कैटेगरीवार अधिकतम सीमा क्रमशः 5 लाख, 4 लाख, 3 लाख और 2 लाख रुपये प्रतिमाह निर्धारित की गई है।
यूट्यूब पर वीडियो, शॉर्ट्स, पॉडकास्ट भुगतान के लिए कैटेगरीवार अधिकतम सीमा क्रमशः 8 लाख, 7 लाख, 6 लाख और 4 लाख प्रतिमाह निर्धारित की गई है। योगी सरकार अपनी जनकल्याणकारी, लाभकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए यह पॉलिसी लेकर आई है। इसके तहत अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित कंटेंट, वीडियो, ट्वीट, पोस्ट और रील को शेयर करने पर उन्हें विज्ञापन देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार को उम्मीद है कि इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा।
राष्ट्र विरोधी कंटेंट पर उम्रकैद की सजा
यूपी सरकार का मानना है कि इस नीति के जारी होने के बाद देश विदेश और विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को रोजगार मिलने की प्रबल संभावना है। सोशल मीडिया में आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने पर एजेंसी और फर्म के ऊपर विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।
यूपी सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी में राष्ट्र विरोधी कंटेंट डालने पर तीन साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। अभी तक आईटी एक्ट की धारा 66E, और 66F के तहत कार्रवाई की जाती थी। इसके अलावा अभद्र एवं अश्लील सामग्री पोस्ट करने पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा भी चलाया जा सकता है।
पॉलिसी को बीजेपी ने बताया ऐतिहासिक
बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने नई सोशल मीडिया पॉलिसी पर कहा कि योगी सरकार इनोवेशन के साथ चलती है। समाज में हो रहे बदलावों को ध्यान में रखते हुए काम करती है। त्रिपाठी ने उल्लेख किया कि डिजिटल मीडिया पॉलिसी से रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरता से शिकंजा कसा जाएगा। यूपी की सोशल मीडिया पॉलिसी पूरे देश में एक नजीर बनेगी।”