टीआरपी डेस्क। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। घोष अब वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में भी फंसे हुए हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी उनके खिलाफ जांच कर रही है।
घोष के बंगले पर ईडी की छापेमारी
ईडी ने संदीप घोष के आलीशान बंगले की छानबीन शुरू कर दी है। वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच के सिलसिले में, घोष के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
ईडी के निशाने पर संदीप घोष
इस छापेमारी के दौरान, ईडी अधिकारियों ने संदीप घोष के सहयोगी प्रसून चट्टोपाध्याय को भी हिरासत में लिया है। इससे पहले, 3 सितंबर को सीबीआई ने संदीप घोष और उनके तीन साथियों को सरकारी आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया था।
बंगले की जाँच में नए खुलासे की उम्मीद
रिपोर्ट्स के अनुसार, संदीप घोष पर आरोप है कि उन्होंने तीन साल पहले दो बीघा के भूखंड पर करोड़ों रुपये का फार्महाउस-कम-बंगला बनाया था, जिसे अब ईडी ने अपनी जांच के घेरे में लिया है। ‘संगीता संदीप विला’ नामक इस बंगले में घोष अक्सर अपने परिवार के साथ आते थे। ईडी को शक है कि घोष के कई अहम दस्तावेज इसी बंगले में छिपे हो सकते हैं, जिनकी जांच की जा रही है। जांच एजेंसियां अब इस बंगले से जुड़े तथ्यों को खंगालने में जुटी हैं, ताकि इस मामले में और भी सबूत जुटाए जा सकें।