रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर इस साल के अंत तक उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने वार्ड स्तर पर बूथ कमेटियों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और सभी सीट प्रभारियों को काम पूरा करने की सख्त डेडलाइन दी गई है।

वार्डों की होगी गहन समीक्षा

कांग्रेस जल्द ही वार्ड स्तर पर कामकाज की समीक्षा करेगी। बूथ कमेटियों के गठन के बाद उनका भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा। पार्टी के पदाधिकारी एक-एक सदस्य से सीधी चर्चा करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी सदस्य वास्तव में सक्रिय हैं।

निष्क्रिय प्रभारियों को हटाया जाएगा

जिन वार्डों में काम नहीं हो रहा है या कमजोर प्रदर्शन की रिपोर्ट आई है, वहां के प्रभारियों को बदला जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ने निर्देश दिया है कि वार्डों में केवल बैठकें करने से काम नहीं चलेगा; प्रभारियों को बूथ स्तर पर जाकर सक्रिय कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करना होगा। इसके बाद, कमेटियों का भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा।

बैठक में दिए गए थे सख्त निर्देश

पहले की बैठकों में भी प्रभारियों को स्पष्ट संदेश दिया गया था कि औपचारिकताएं पूरी करने के लिए केवल बैठकें करना पर्याप्त नहीं है। उन्हें बूथों पर जाकर समय देना होगा। रिपोर्ट में यह भी शिकायतें आईं थीं कि कुछ प्रभारियों ने सिर्फ खानापूर्ति की है और कई बूथों में कार्यकर्ता सक्रिय नहीं थे। इसी के साथ ही प्रभारियों और जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अधिकतर समय अपने क्षेत्रों का दौरा करें और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करें।