MP News: भोपाल/दतिया। Datia Rajgarh Fort Wall Collapse: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में गुरुवार तड़के किले की दीवार ढहने से 9 लोग मलबे में दब गए। पड़ोसियों ने 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। जबकि, अन्य लोगों के बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। खबर लिखे जाने तक 2 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। मलबे में तीन बच्चे भी दबे हुए हैं।

MP News: राजगढ़ किले हादसे के बाद लोग घबराए हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह साढ़े 3 बजे हम लोग सो रहे थे, तभी अचानक बहुत तेज आवाज आई। बाहर निकले तो देखा तो दीवार गिरी हुई थी। मलबे में दबे दो लोगों को तुरंत बाहर निकला और अस्पताल पहुंचाया। डॉयल 100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके पुलिसकर्मी भी पहुंच गए और लोगों को निकालने में मदद करने लगे।

MP News: स्थानीय लोगों ने किया हंगामा

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सुबह 8 बजे हंगामा कर दिया। वह मलबा हटाने में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। कहा, सुबह 4 बजे से मलबा हटाया जा रहा है, लेकिन रेस्क्यू टीम किसी को बाहर नहीं निकाल पा रहे। कलेक्टर संदीप मकीन, एसपी वीरेंद्र मिश्रा, टीआई धीरेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। एसडीईआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी है।