सुकमा। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। यहां के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक पर इनाम घोषित था।
शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 12 सितंबर को सीआरपीएफ, जिला बल, बस्तर फाइटर और जिला रिजर्व गार्ड की एक संयुक्त टीम गश्त पर थी। जब यह टीम बैनपल्ली गांव के नजदीक पहुंची, तो कुछ संदिग्ध व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की। सुरक्षाबलों ने तत्परता से घेराबंदी कर सभी संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में मिलिशिया कमांडर मुचाकी पाला भी शामिल है, जिस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है। इसके अलावा, टीम ने नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया। पूछताछ में सामने आया कि इन नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए विस्फोटक लगाने की योजना बनाई थी।