0 छत्तीसगढ़ की तरह असम में लोग भी हो रहे हैं शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड का शिकार

गुवाहाटी। छत्तीसगढ़ की तरह असम में भी बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग से ठगी का शिकार हो रहे हैं। अब तक यहां सैकड़ों करोड़ की ठगी हो चुकी है। इसे देखते हुए असम सरकार ने इस तरह के मामलों को जांच के लिए CBI को सौंपने का फैसला किया है।

गृहमंत्री से चर्चा के बाद किया फैसला

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि मंत्रिमंडल ने ‘ऑनलाइन ट्रेडिंग’ घोटाले के संबंध में दर्ज 32 मामलों को जांच के लिए केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को स्थानांतरित करने का फैसला किया है। शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ इस मामले पर चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि कुछ प्रक्रियाओं के कारण मामलों को CBI को स्थानांतरित करने में लगभग एक महीने का समय लगेगा।

अब तक दर्जनों लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

बता दें कि शेयर ट्रेडिंग में लाखों-करोड़ों का फायदा दिखाकर लोगों से ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कराया जाता है। इसके साथ ही लोगों को काल्पनिक फायदा भी दिखाया जाता है। लाभ कमाने के फेर में लोग अपने गाढ़े पसीने की पूरी कमाई इन्वेस्ट कर देते हैं। बाद में पता चलता है कि वे तो ठगी का शिकार हुए हैं। देशभर में अब तक सैकड़ों लोग इस तरह की ठगी का शिकार हो चुके हैं।

असम सरकार के मुताबिक ज्यादातर 20- 25 वर्ष की आयु के पुरुषों और महिलाओं द्वारा संचालित कंपनियों ने कथित तौर पर लोगों से इस वादे पर सैकड़ों करोड़ रुपये जुटाए कि उन्हें शेयर बाजारों में निवेश करने पर भारी ‘रिटर्न’ मिलेगा। पिछले कुछ सप्ताहों से हालांकि ये कंपनियां निवेशकों का पैसा नहीं लौटा रही हैं। इस तरह के मामलों में अब तक 65 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब यह मामला CBI को सौंपा जा रहा है।