SUSPENDED
SUSPENDED

कोरबा। दीपका थाना क्षेत्र में हुई एक घटना के चलते दो सहायक उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया। दरअसल यहां हो रहे कार्यक्रम के दौरान उत्पात मचा रहे युवक की इन पुलिस अधिकारियों ने जमकर पिटाई कर दी और इस घटना का VIDEO वायरल हो गया।

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने दीपका थाना में पदस्थ दो ASI को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि गेवरा स्टेडियम में गणेशोत्सव पंडाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए एएसआई जितेश सिंह और खगेश राठौर की ड्यूटी लगायी गयी थी। आरोप है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक बाइक सवार द्वारा मौके पर उधम मचाते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित की जा रही थी। जिसे दोनों एएसआई ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियों वायरल होने पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने दोनों एएसआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

बताया जा रहा है कि 11 सितंबर को दीपका थानांतर्गत गेवरा स्टेडियम में गणेशोत्सव समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। समिति द्धारा दीपका थाना में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए पुलिस सहायता के लिए आवेदन दिया गया था। दीपका थाना प्रभारी द्वारा उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में कानून व्यवस्था के लिए एएसआई जितेश सिंह और खगेश राठौर की ड्यूटी लगायी गयी थी। लेकिन कार्य्रकम स्थल पर दोनों एएसआई समय पर नही पहुंचे।

रात के वक्त समिति द्वारा दीपका थाना प्रभारी को कार्यक्रम स्थल पर एक बाइकर्स द्वारा उधम मचाने की जानकारी दी गयी। इस सूचना के बाद दोनों एएसआई तत्काल मौके पर पहुंचे और व्यवधान डाल रहे बाइक सवार युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का किसी ने वीडियों बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल एक्शन लेते हुए एएसआई जितेश सिंह और खगेश राठौर को निलंबित किया और लाइन अटैच कर दिया है।