रायपुर। राजधानी के मरीन ड्राइव में दिनदहाड़े एक युवक ने चाकू घोंप कर युवती को घायल कर दिया। चाकू मारने के बाद युवक खुद के हाथ की नसें काट ली और तालाब में कूद गया। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया और करीब दो घंटे चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है और आपसी विवाद में युवक ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया।

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि सोमवार को मरीन ड्राइव के सामने एक रेस्टोरेंट मैं काम करने वाली युवती को पूर्व में वहीं काम करने वाले परिचित युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते दोपहर करीब 3.45 बजे गले में चाकू से हमला कर दिया। युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और करीब दो घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद आरोपी युवक लोकेश्वर तारक अपने हाथ की नस काटकर तालाब में कूद गया जिसे तेलीबांधा पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाला गया। युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

शहर में लगातार हो रही चाकूबाजी
राजधानी में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं। कोटा इलाके में रविवार को बीएसयूपी कालोनी के गणेश पंडाल में डांस करने के साधारण विवादा में किन्नरों के साथ चाकूबाजी हुई। इसके ठीक एक दिन पहले शनिवार को एक डांस बार में दो गुटों में विवाद हुआ और चाकूबाजी के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, टिकरापारा में गणेश प्रतिमा देखने गए युवक पर चाकू से हमला हो गया।