रायपुर। नवा रायपुर स्थित एक हॉस्टल में एक नाबालिग बच्चे के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर उन्होंने हॉस्टल वार्डन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

पीड़ित की मां ने बताया कि बच्चे की तबियत बिगड़ने की सूचना पर वह हॉस्टल पहुंची थी। वार्डन ने बताया कि बच्चे को सामान्य सर्दी-बुखार है। इस पर एम्स अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे के साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि की। मामले में पीड़ित की मां ने न्याय की गुहार लगाई है।

एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है, जिसमें वार्डन और एकेडमी प्रबंधक सहित सात लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। वार्डन और एकेडमी प्रबंधन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। चूंकि, पांचों आरोपी 12 वर्ष के कम उम्र के है, इसीलिए उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। बल्कि मनोचिकित्सक से उनकी काउंसिलिंग कराई जा रही है।