Road accident: मैहर। Maihar Bus Accident: मध्यप्रदेश के मैहर जिले में शनिवार देर रात प्रयागराज से नागपुर जा रही यात्री बस सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई, हादसे में 9 यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि, 24 लोग घायल हैं। घायलों को मैहर, अमरपाटन और सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में 4 साल का बच्चा भी शामिल है।

Road accident: नेशनल हाईवे-30 पर शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे यह हादसा नादन देहात थाना क्षेत्र में हुआ है। आभा ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस (UP72 AT 4952) प्रयागराज से नागपुर जा रही थी। तभी वह रीवा-जबलपुर फोरलेन पर चौरसिया ढाबा के पास सड़क किनारे खड़े हाइवा (CG04 NB 6786) से जा टकरा गई। हादसे के वक्त 53 सीटर बस में 45 यात्री सवार थे।

जेसीबी की मदद से बाहर निकाले गए यात्री

टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा चपक गया था। कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए थे। जेसीबी और गैस कटर से बस बस की बॉडी काटकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही मैहर एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल और एसपी सुधीर अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया।

Road accident: मृतकों में यूपी के प्रतापगढ़ निवासी लल्लू यादव (60) पिता राम अवतार, जौनपुर के राजू उर्फ प्रांजल (18) पिता जितेंद्र, जौनपुर निवासी अंबिका प्रसाद (55) पिता मोतीलाल,, नागपुर निवासी गणेश साहू (2) पिता अजय कुमार साहू समेत 9 लोगों शामिल हैं, अन्य मृतकों की देर रात तक पहचान नहीं हो पाई। 23 घायल यात्रियों को अलग अलग अस्पतालो में भर्ती कराया गया। बाद में तीन अन्य यात्रियों ने रास्ते और अस्पताल में दम तोड़ दिया है।