0 लोहारीडीह कांड को लेकर पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम आमने-सामने…

रायपुर। प्रदेश में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर जहां एक ओर विपक्षी सरकार पर हमलावर हैं, वहीं दूसरी ओर इन मामलों में सीएम और डिप्टी सीएम सरकार का बचाव करते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर
राजनीति काफी गरमाई हुई है।

लोहारीडीह के मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर हमला बोलै है। उन्होंने कहा कि सरकार 167 लोगों को फांसी की सजा दिलाना चाहती है। सरकार उनकी जान लेना चाहती है। लोहारीडीह मामले की सही जांच होनी चाहिए। मामले की फिर से विवेचना करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में सीटिंग जज की निगरानी में SIT का गठन करके इसकी जांच की जाए, क्योंकि गृह मंत्री विजय शर्मा कुछ कह रहे हैं और तत्कालीन एसपी का बयान कुछ और है। उन्होंने कहा कि बैगा जनजाति की हत्या हुई तब तत्कालीन एसपी ने आत्महत्या करार दिया था, जिसके बाद गृह मंत्री देर रात निकलते हैं और लोगों को धमकाने का काम करते है।

गृहमंत्री शर्मा ने इस तरह किया पलटवार

इधर इस मामले में गृह मंत्री विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि भूपेश बघेल को शर्म आनी चाहिए। उनको छोटी बच्ची के नाम पर अपनी राजनीति चमकाना बंद करना चाहिए। भूपेश बघेल झूठ बोलते है। वे बार-बार लोहारीडीह जाकर विवाद को और ना बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि लोहारीडीह के पहली हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। भूपेश बघेल राजनीति करने वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंनें गांव जाकर विवाद बढ़ाया है। नाबालिक बच्चों पर राजनीति करना अपराध की श्रेणी में आता है।

‘बघेल सरकार ने अपराधियों को दिया संरक्षण’

उधर सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या मामले NSUI के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल 5 साल अपराधियों को संरक्षण दिए हैं। हत्या मामले में NSUI अध्यक्ष की गिरफ्तारी हुई है। बलौदाबाजार हिंसा में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव जेल में है। कांग्रेस को संस्कारों पर ध्यान देना चाहिए। भूपेश बघेल राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं।