रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक को बदल दिया गया है। प्रशांत ठाकुर को जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार के गृह विभाग ने यह आदेश देर रात जारी किया। पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे को यातायात पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है।

CG News: बता दें सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के निगरानी बदमाश कुलदीप साहू सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो दिन पहले सीएम ने पुलिस महकमें के अफसरों की बैठक में ला एंड आर्डर की समीक्षा की थी, जिसके बाद कल देर रात सूरजपुर एसपी एमआर आहिरे का तदाबला आदेश जारी कर दिया गया।